हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने पाकिस्तान में करतारपुर गुरुद्वारे का प्रबंधन गैर सिखों को दिए जाने के विरोध में भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार और वह प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा सरकार करतारपुर गुरुद्वारे का प्रबंधन मुस्लिमों को दिए जाना निंदनीय है। पाकिस्तान में हिंदू और सिखों जैसे अल्पसंख्यकों की जो स्थिति है वह बहुत ही खराब है। महासभा के जिले के चेयरमैन डॉ. संदीप कपूर व जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को पाकिस्तान में जो हिंदू और सिखों पर जुल्म किए जा रहे हैं वह दिखाई नहीं देते। इसलिए संयुक्त राष्ट्र संघ को पूरे विश्व से पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए। युवा चेयरमैन कुंवर बाली व जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने जो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है उसकी पोल खुल गई है। प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र सहगल, नागेश वर्मा, अनिल अरोड़ा, हिमांशु चोपड़ा, डॉ श्याम पुरी, गौरव सचदेवा, निखिल, पार्षद परविंदर सिंह गिल, हरमोहन सिंह तनेजा, एमपीएस गिल, जतिन हांडा, केशव तनेजा, सतपाल अरोड़ा, टेक सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, गुरिंदर सिंह, रवि पाहवा, सिमरन सिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment