हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा का विस्तार करते हुए संगठन की महिला टीम का गठन कर कामिनी सड़ाना को जिला अध्यक्ष व मीनाक्षी छाबड़ा को महामंत्री मनोनीत किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने महिला टीम के गठन के साथ जिला व युवा टीम का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की। इस दौरान पंजाबी समाज से जुड़े नामित पार्षदों का स्वागत भी किया गया। सुनील अरोड़ा ने बताया कि नवगठित महिला टीम की जिला अध्यक्ष मनोनीत की गयी कामिनी सड़ाना व महामंत्री मीनाक्षी छाबड़ा के अलावा दीपिका भारद्वाज को कोषाध्यक्ष, मोनिका चुघ को जिला प्रभारी व निधि चावला को जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। राज ओबराॅय को मुख्य बाॅडी का चेयरमैन तथा अभिषेक सेठी को युवा प्रकोष्ठ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सुनील अरोड़ा ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए महासभा समाजसेवा में लगातार योगदान कर रही है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई पूरे प्रदेश में पंजाबी समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। महिला टीम अवश्य ही महिलाओं के उत्थान में अपना उत्थान देगी। इस मौके पर पार्षद मनोनीत किए गए सुरेश शर्मा, गौरव बांगा, गौरव भाटिया व किशन बजाज का महासभा के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में जिला महामंत्री राम अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष महिंद्र अरोड़ा, युवा जिला अध्यक्ष अक्षत मल्होत्रा, युवा चेयरमैन रोहित सहगल, युवा महामंत्री कुंज भसीन, जिला युवा प्रभारी अक्षय कुमार, विमलेश आहूजा, सुरेश गुलाटी, अनिल कुमार कुमार, सुरेश कोचर, करण मल्होत्रा, अनिल पुरी, प्रवीण गाबा आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment