हरिद्वार। एटीएम कार्ड के जरिये धोखाधड़ी कर हजारों रूपये निकालने वाले दो आरोपियों को सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया,जबकि एक फरार की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन हजार से ज्यादा की नगदी और 21 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय से जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त सोहनलाल पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम कंजौली जिला सहारनपुर हाल रावली महदूद बीती सात दिसंबर में रावली महदूद के एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे। आरोप है कि तीन अज्ञात युवकों ने शिकायतकर्ता को मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल दिया और 9 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। पुलिस ने बुधवार रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। बुधवार शाम पुलिस सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपए निकालने के आरोपी सिडकुल-बहादराबाद मार्ग पर देखे गए हैं। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर दोनों युवकों को धर दबोचा। युवकों की तलाशी लेने पर उनके जेब से 3650 रुपये की नकदी और 21 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के बरामद किए हैं। आरोपी युवक एटीएम में घुसकर लोगों को मदद करने के बहाने से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदल लेते थे। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि विकास (19) वर्ष पुत्र शिव कुमार और सुमित (20) वर्ष पुत्र मिंतर पाल निवासीगण ग्राम चांदपुर थाना बड़गांव तहसील रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 21 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के और 3650 रुपये बरामद किए हैं। एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment