हरिद्वार। एसएमजेएन कालेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शौर्य दीवार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। अदम्य साहस, पराक्रम एवं देश की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले तथा विषम परिस्थितियों में आम नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर सैनिकों पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आमोद चैधरी कमान्डेंट आफिसर ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि यह दिवस हमें सैन्य शहीदों एवं भारतीय सेनाओं में कार्यरत सैन्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने इक्यावन हजार रुपए सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण कोष हेतु प्रदान किए। आमोद कुमार चैधरी ने कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी एवं कालेज के प्रति सैन्यकर्मियों एवं पुनर्वास समिति की ओर से आभार व्यक्त किया। कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। इस अवसर पर कालेज के पूर्व छात्र मेहताब आलम ने भाव विभोर करने वाली अपनी प्रस्तुति कर चले हम फिदा जानों तन साथियों से मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी, सुषमा नयाल, डा.नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डा.मनमोहन गुप्ता, दिव्यांश शर्मा, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डा.पंकज यादव, डा.पद्मावती तनेजा, नेहा गुप्ता, विनीत सक्सेना, डा.विनिता चैहान, रिंकल गोयल, डा.कुसुम नेगी, सुगंधा वर्मा, अश्वनी जगता, एमसी पांड,े नेहा सिद्दीकी, दीपिका आनन्द आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment