हरिद्वार। बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जगजीतपुर निवासियों ने राकेश शर्मा के नेतृत्व में जगजीतपुर मार्ग पर एकत्र होकर प्रशासन का पुतला दहन किया। राकेश शर्मा ने कहा कि आये दिन धर्मनगरी में अपराधिक घटनायें बढ़ रही है। ऋषिकुल काॅलोनी में अभी दो दिन पूर्व ही मासूम बच्ची का बलात्कार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। ऐसी घटनाओें की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस को ठोस कदम उठाकर आरोपियों को फांसी पर लटकाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाये। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो रहा है। नशे के सौदागर जगह-जगह नशे की सामग्री उपलब्ध करा रहे है। पुलिस प्रशासन को नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। आशीष जोशी रवि कुमार ने कहा कि हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कानून में बदलाव कर ऐसे तत्वों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही की जाये। जिससे समाज में भय का वातावरण समाप्त हो सके। प्रदर्शन करने वालों में एडवोकेट धीर सिंह, सुमित कटारिया, अर्जुन सिंह, अनिल त्यागी, रवि कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, स्नेहा वालिया, जोन्टी, आशु, रितिक, महावीर, अरविन्द, दिनेश धीमान, अंकित सिंह, रवि कुमार, जल सिंह, राजन, आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment