हरिद्वार। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष राजदीप मेनवाल के नेतृत्व में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान राजदीप मेनवाल ने कहा कि किसानों से बिना सलाह मशविरा किए लागू किए गए कृषि कानूनों का देश भर के किसान विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भीषण ठण्ड के बीच दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजदीप मेनवाल ने कहा कि देश का अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने का काम करता है। कृषि कानून किसानों के हितों में नहीं है। किसान हितों को ध्यान में रखते हुए कृषि कानूनों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। जिला अध्यक्ष अजय चैधरी ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों पर आंदोलन कर रहे है। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्येंद्र चैहान, मोहित कर्णवाल, अश्विनी विश्नोई, अमन चैधरी, संदीप कश्यप, अंकित कश्यप, वैभव, गुलाब गौतम, संजय चैधरी, अरूण चैहान आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment