हरिद्वार। बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि जिला पंचायत का बोर्ड बनाना ही बसपा का पहला लक्ष्य है। जिला पंचायत चुनाव के तुरंत बाद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। गुरुवार को शिवालिक नगर स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत जिले की मिनी सरकार है। बसपा को हर हाल में अपनी मिनी सरकार बनानी होगी। इसी पंचायत चुनाव से आगामी विधानसभा चुनाव का खाका तैयार कराएगा। प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने पार्टी को मजबूत बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कैडर कैंप लगाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा फिर सेक्टर उसके बाद बूथ स्तर पर कैडर कैंप लगाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 6 दिसंबर को डॉक्टर बीआर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। इस दिवस को प्रत्येक जिले में मनाया जाना है। हरिद्वार जिले का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की नीति और रीति दोनों आखिरी छोर तक बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं। नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी मदनलाल ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी दोनों अलग हैं। भाजपा किसानों को सम्मान निधि देकर उनका शोषण कर रही है। भाजपा ने किसानों के हालात खराब कर दिए। आज किसानों को अपना हक पाने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन तक करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार किसानों को बड़े-बड़े सपने दिखाती है। उसके बाद उनको रोड पर लाकर खड़ा कर देती है। बसपा पार्टी किसानों के समर्थन में है। जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा ने कहा कि 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन को जन कल्याण आर्थिक सहयोग दिवस के रुप में और डॉ. बीआर अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बैठक में पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी, हरिदास, शहजाद, चैधरी राजेंद्र सिंह, पंकज सैनी, यूनुस अंसारी, मोनू राणा, वीरेंद्र कुमार, राजदीप मैनवाल, ओमपाल, केशोराम, पप्पू पाटिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान दिनेश चैहान, सुमित चैहान, शुभम चैहान, विशाल, मोहित, पप्पन, अरुण चैहान, रविंदर, समीम, संदीप, अमित कुमार, राजकुमार, रंजीत गुप्ता, अंतरिक्ष कुमार, लक्ष्य कुमार, अंकित, योगेश, प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, उमेश चैहान आदि चालीस से ज्यादा युवा शामिल हुए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment