हरिद्वार। कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बुधवार को मेला नियंत्रण भवन के सभागार में हरिद्वार, ज्वालापुर, कनखल, भीमगोडा, सप्तऋषि क्षेत्र व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कुम्भ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सुझाव लिए। इस दौरान व्यापारियासें ने कहा कि स्नान पर्व के दौरान व्यापारियों को दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जाए, जहाँ मेले के दौरान व्यापारी अपना दोपहिया वाहन पार्क करके अपनी दुकान आदि पर जा सके। व्यापारियों को अपना माल बाजार में लाने के लिये समय निश्चित किया जाए ताकि व्यापारी उस समय पर अपना माल अपने अधिष्ठान पर उतरवा सके। आगामी आने वाले किसी स्नान पर्व की निरस्त न किया जाए बल्कि उसे कुम्भ मेले के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाए चूंकि कोरोना काल मे हरिद्वार क्षेत्र के व्यापार पर अत्यधिक बुरा असर पड़ा है। कनखल क्षेत्र के बाजारों में भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। पोस्ट ऑफिस पर लगे बेरियर को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिससे कि आने वाले श्रद्धालु को रास्ता बंद न दिखाई दे और वह नीचे वाले बाजार का साथ साथ अपर रोड स्तिथ बाजार में भी सुगमता पूर्वक जा सके। बाजार में बैट्री रिक्शा एवम सामान्य रिक्शा के संचालन को नियंत्रित एवम रेगुलेटेड तरीके से कराया जाए। विशेष पुलिस अधिकारी के लिये योग्य एवम पात्र व्यक्ति को ही चुना जाए और उनके परामर्श को प्रत्येक स्तर पर महत्व एवम सम्मान दिया जाए। हरिद्वार बाजार में व्यापारिक अधिष्ठानो पर काम करने वाले हरिद्वार के बाहरी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी पास दिए जाएं। शिव मूर्ति चैक पर असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश के लिये पुलिस पिकेट लगाई जाए। रेलवे पटरी से होते हुए हर की पैड़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की जाए। पुरुषार्थी मार्केट वाले रास्ते को बन्द किया जाए । व्यापार मंडल पदाधिकारियों के द्वारा दिये गए सुझावों के लिये पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उनका धन्यवाद दिया गया तथा सभी सुझावों पर गम्भीरता से विचार एवम पुलिस से सम्बंधित सकारात्मक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया । मेला एसएसपी जन्मजेय खंडूरी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment