हरिद्वार। किसान आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जा रहे शिरोमणि अकाली दल (अ) के प्रदेश अध्यक्ष को सप्तऋषि चैकी पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान किया है। वहीं, दल के तीन कार्यकर्ताओं को जगजीतपुर पुलिस चैकी पर रोका गया। दल में शामिल अन्य लोग दिल्ली रवाना होने में कामयाब हो गए। सोमवार को जिला मुख्यालय पर कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन करते हुए शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा और जिलाध्यक्ष सुबा सिंह ढिल्लो ने 16 दिसंबर बुधवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था। बुधवार सुबह ऋषिकेश से प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा जत्थे के साथ दिल्ली कूच करने के लिए रवाना हुए। जत्था अलग-अलग रास्तों से निकल गया। जब जगजीत सिंह सप्तऋषि पुलिस चैकी के पास अपनी कार से पहुंचे तो यहां उन्हें पुलिस ने रोक दिया। गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। जबकि पथरी की ओर से आ रहे तीन कार्यकर्ताओं को जगजीतपुर पुलिस चैकी के पास पुलिस ने रोक दिया। जिन्हें शाम तक पुलिस ने रोके रखा। अकाली दल के अन्य कार्यकर्ता दूसरों रास्तों से होते हुए दिल्ली में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचने में कामयाब हो गए। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह का शांतिभंग में चालान किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment