हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि रजिस्ट्ररी होने के बाद पीड़ित को धोखाधड़ी होने की बात का पता चला। कनखल पुलिस के मुताबिक राजघाट कनखल निवासी मदन लाला पुत्र मामराज शर्मा ने शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2019 में राजेंद्र गोयल पुत्र नराताराम निवासी गोवर्धन ऑटोमोबाइल, संगरूर पंजाब, हॉल निवासी प्रेमनगर आश्रम ज्वालापुर से दो प्लॉट देव विहार कॉलोनी ज्वालापुर में लिए थे। एक प्लॉट मदन लाल ने अपने और एक पत्नी के नाम लिया था। मामले में आरोप है कि दोनों प्लॉट के रुपये दे दिए गए थे। आरोप लगाया कि एक प्लॉट की रजिस्ट्ररी 6.20 लाख रुपये में हुई थी। रजिस्ट्ररी होने के बाद जब खसरा नंबर देखा किया तो मालूम हुआ कि कॉलोनी में कोई जमीन ही नहीं है, जबकि दूसरे प्लॉट में कुछ जगह कम दी गई। कोर्ट के आदेश पर कनखल पुलिस ने आरोपी राजेंद्र गोयल पुत्र नराताराम निवासी ज्वालापुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment