हरिद्वार। सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से हर की पैड़ी के निकट गंगा में गिर रहे दूषित पानी को लेकर व्यापारी और संत भड़क गए। मामले में संत नाराज होकर अनशन पर बैठ गए। जबकि व्यापारियों ने भी प्रदर्शन कर संत के साथ धरना दिया। आरोप लगाया कि हरकी पैड़ी से सटे नाईसोता व सुभाष घाट के पास पिछले तीन दिन से सीवर का पानी गंगा में जाने से रोकने के लिए अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। रविवार को नाईसोता घाट के पास व्यापारी नेता राजू वधावन के नेतृत्व में व्यापारियों ने गंगा अनुरक्षण इकाई के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जूना अखाड़ा के महंत बिंदु गिरी अनशन पर बैठ गए। व्यापारी नेता राजू वधावन ने कहा कि पिछले कई दिन से लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में गिर रहा है। इससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कुंभ मेला प्रशासन को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए। कहा कि देश-विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। ऐसे में यात्री यहां से गलत संदेश लेकर जाते हैं। शीघ्र ही सीवर लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि लाइन टूटने से सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है, यह बात विभागीय अधिकारी कह रहे हैं। लेकिन लाइन ठीक करने के लिए विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस अवसर पर सुमित अरोड़ा, अंकित चंचल, मन्नू, अनिल कुमार, विशाल भट्ट, अरविंद शर्मा, प्रवीन शर्मा, अनुज ठाकुर, मन्नू दीक्षित, गौतम ठाकुर, नवीन कपूर, विशाल मूर्ति भट्ट, नीलम शर्मा, आशीष शर्मा, सुमित शर्मा, अनुज कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment