हरिद्वार।डा.मनोज कुमार- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के तीर्थनगरी में आगमन के साथ ही प्रदेश के चार दिवसीय दौरे की शुरूआत हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। भल्ला काॅलेज मैदान में हेलीकाॅप्टर से पहुचे श्री नडड्ा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा की। यहां से श्री नड्डा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की ओर से संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में पहंचे। श्री नड्डा शाम को भव्य गंगा आरती में भी शामिल हुयें। बताया जाता है कि गंगा आरती के बाद वह पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मुलाकात करेंगे। इससे पहले, निरंजनी अखाड़ के संतों से मुलाकात में उन्होंने संतों का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि देशभर की 102 दिनों की यात्रा की शुरुआत वह हरिद्वार की पावन धरती से कर रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों के आयोजन में भाग लेंगे। देहरादून दौरे के दौरान, नड्डा मंत्रीमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करने के अलावा बूथ समिति और मंडल समिति के साथ भी बैठक करेंगे। भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय विधायकों ने किया। भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने उनके ऊपर फूल बरसाए और मंगल गीत गाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment