हरिद्वार। सद्भावना आॅटो यूनियन कटहरा बाजार के चुनाव में गुलाम साबिर निर्विरोध रूप से पुनः अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष चुने जाने पर आॅटो चालकों व मालिकों ने फूलमाला पहनाकर गुलाम साबिर का स्वागत किया।
बृहस्पतिवार को संपन्न हुए चुनाव में गुलाम साबिर पुनः अध्यक्ष बनने से चालकों व मालिकों की समस्याओं का निस्तारण तेजी के साथ किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सदैव ही यूनियन अपने बेहतर प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं यूनियन की ओर से प्रदान की जाएंगी। अध्यक्ष गुलाम साबिर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि चालकों व मालिकों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। आम यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। निर्धारित शुल्क पर यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने काम काम किया जाता है। उन्होंने अपील की कि यात्रियों के साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा। स्वागत करने वालों में प्रदीप सिंह नेगी, नादिर खान, शाह महबूब, शाह सलीम, संजू, लाला, कल्लु, जमशेद, शमीम शाह, अहसान शाह, रहमान, इरफान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment