हरिद्वार। किसान संगठनो की ओर से बुलाये गये भारत बंद का असर शहर में रोडवेज बसों पर पड़ा। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की हरिद्वार डिपो से दिल्ली रूट की बसें नहीं चल पाई। वहीं, हरियाणा और पंजाब से भी बसें हरिद्वार नहीं पहुंच सकीं। अन्य दिनों की तुलना में बस अड्डे पर यात्री भी कम नजर आए। मंगलवार को भारत बंद के चलते जगह-जगह किसानों के समर्थन में प्रदर्शनों के कारण रोडवेज बसों के संचालन पर असर पड़ा। हरिद्वार बस अड्डे से सुबह दिल्ली रूट की एक बस रवाना की गई। लेकिन बस रास्ते से ही वापस कर दी गई। इसके बाद हरिद्वार से दिल्ली के लिए अन्य बसों को नहीं चलाया गया। ऐसे में प्रतिदिन दिल्ली रूट के लिए संचालित होने वाली लगभग 20 से अधिक बसों के पहिये किसानों के आंदोलन के चलते थमे रहे। हरियाणा और पंजाब राज्य परिवहन की बसें भी दोपहर दो बजे तक हरिद्वार नहीं आईं। बस अड्डे पर कुछ यात्री बसों के इंतजार में बैठे नजर आए। रोजाना लगने वाली बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ नहीं दिखी। उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन के अनुसार आंदोलन के चलते दिल्ली तक बसें नहीं चल पाई। इस वजह से दिल्ली रूट पर बसों को नहीं चलाया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment