हरिद्वार। प्रेम नगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल पर सिक्ख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव ज्ञद्धापूर्वक मनाया गया। हेमकुंड साहिब से आए हजूरी रागी लखविंदर सिंह ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह ने कहा कि पिछले चार वर्ष से सिक्ख समाज गुरुद्वारे के लिए शांतिपूर्वक धरना दे रहा है। सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। जिस प्रकार किसान अपनी मांगो को लेकर दिल्ली में धरना दे रहे हैं। उसी प्रकार ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए भी दिल्ली कूच करना पड़ेगा। शासन प्रशासन बार बार सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहा है गुरुद्वारे के लिए भूमि नहीं दे रहा। किसी भी धरने को चार वर्ष बहुत होते हैं। लेकिन सरकार सिक्ख समाज की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। इस अवसर पर तरलोचन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, जगतार सिंह, संतोख सिंह, जितेंद्र सिंह, जसबीर सिंह, इनकार सिंह, सुरेन्द्र कौर, गुरदीप कौर, गुरचरण कौर, दीप कौर, कुलवंत कौर, जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment