हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने पेशवाई मार्गो की व्यवस्था को दुरूस्त करने के सम्बन्ध में अधिनस्थों को निर्देश दिए। मंगलवार को सीसीआर में समीक्षा बैठक लेते हुए मेलाधिकारी दीपक रावत ने सम्बंधित अधिकारियों को पेशवाई मार्गो का निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध करने व अखाड़ों के साथ संवादहीनता को दूर करने निर्देश देते हुए कहा कि जनसुविधाओं के दृष्टिकोण से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अखाड़ा प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पानी, विधुत, सड़क, साफ सफाई से सम्बंधित अधिकारी अलग अलग व्यक्तिगत रूप से अखाड़ों से सम्पर्क करके उनकी समस्या को दूर करें। बैठक में, पेशवाई मार्ग के प्राम्भिक बिंदु और समापन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये गए। पेशवाई मार्ग निरीक्षण मेला से सम्बंधित अधिकारी और पुलिस अधिकारी दोनो संयुक्त रूप निरीक्षण करेंगे। पेशवाई मार्ग निरीक्षण रिपोर्ट पर अखाड़ों से सहमति ली जाए। यह भी कहा कि समस्त विभाग अपने नोडल अधिकारी की सूची अखाड़ों को उपलब्ध कराएं, जिससे सम्बंधित समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। मेला अधिकारी ने निर्देश हुए कहा कि पेशवाई मार्ग में विधुत तार, झाड़ियां, पेड़ आदि हटाएं पानी,टॉयलेट, विधुत का उचित प्रबन्ध किया जाए। साफ सफाई व्यस्था पर विशेष फोकस रखने के निर्देश भी दिए। 12 दिसम्बर को मेलाधिकारी पेशवाई मार्गो पर पेयजल लीकेज ठीक किए जाने संबंधपी कार्यो का स्वंय निरीक्षण करेंगे। बैठक में एसएसपी कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, नगर आयुक्त जय भारत, उप मेलाधिकारी दयानंद तथा पेयजल, विद्युत, सड़क, साफ सफाई से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment