हरिद्वार। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार किसान विरोधी कृषि कानून लागू कर किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। रस्तोगी ने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी पर अनर्गल टिप्पणी करने के बजाए कृषि कानूनों को निरस्त करें। महानगर अध्यक्ष नितिंन कौशिक ने दिल्ली में धरना दे रहे किसानों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार किसानों के स्वाभिमान को कुचलने का काम कर रही है। अतिरिक्त महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जमकर विरोधा किया जाएगा। यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ने कहा कि कांग्रेस सेवादल किसान विरोधी कृषि कानूनों का प्रत्येक स्तर पर विरोध करेगा। इरशाद मंसूरी ने कहा कि दिल्ली में धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने के लिये कांग्रेस सेवादल की टीम दिल्ली जाएगी। इस अवसर पर बीना कपूर, सपना सिंह, बबीता देवी, विकास रस्तोगी, वीरेंद्र भारद्वाज, प्रेम रस्तोगी, दीपांशु भरोजा, मोहन सैनी, राशिद सलमानी, रितिक शर्मा, मोहम्मद अली, साकिर, राहुल, विनेश उनियाल, दानिश, जयपाल सिंह, मोहम्मद शाहरुख, आमिर अहमद, जयपाल सिंह, मुन्तजिर आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment