हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त मायापुर स्थित मोबाइल की दुकान के अलावा दो मंदिरों से अज्ञात चोर लाखों रुपये का सामान और नगदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं। प्रारंभिक जांच में चार संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए हैं। तीन युवकों ने दुकान में चोरी थी कि, जबकि एक युवक रखवाली के लिए पास के ही पार्क के खड़ा हुआ था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कनखल निवासी भोला शर्मा की मायापुर क्षेत्र के सराय के पास मोबाइल की दुकान है। बीती शनिवार रात दुकान बंद कर भाजपा नेता अपने कनखल स्थित घर चले गए। चोरी का पता रविवार सुबह चला जब आसपास के लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो दुकान से करीब 20 नए मोबाइल फोन और 9 हजार रुपये की नकदी गायब थी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। मामले की छानबीन की, तभी मालूम हुआ कि पास के शिव मंदिर और काली मंदिर के ताले टूटे हुए हैं। मंदिर में देखा तो दानपात्र गायब थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चार युवक दिखाई दिए हैं। बता दें कि भोला शर्मा भाजपा सप्तऋषि मंडल में उपाध्यक्ष हैं। हाल ही में भोला शर्मा ने भाजपा ज्वाइन की थी। भाजपा नेता के मुताबिक चार से पांच लाख रुपये के मोबाइल फोन गायब हैं। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment