बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर राजीव गैर जमानती वारंट जारी
हरिद्वारः ऋषिकुल क्षेत्र में बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर राजीव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झौंक दी है। पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से उसके गैर जमानती वारंट भी हासिल कर लिए। साथ ही उसके कुछ करीबियों से भी पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस की चार टीमों ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में दबिशें दी हैं। पुलिस दावा कर रही है कि बहुत जल्द राजीव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऋषिकुल क्षेत्र की एक बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म और फिर हत्या का मामला तीन दिन पहले सामने आया था। दरअसल, बच्ची पतंग लेने पड़ोसी राजीव की छत पर गई। उसी दौरान राजीव के घर रहने वाले उसके भांजे तीरथ राम ने बंधक बनाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। बच्ची किसी को बता न दे, इसलिए उसने हाथ-पांव बांध कर गला दबाते हुए बच्ची की हत्या कर दी। कॉलोनी में सर्च आपरेशन चलाने के दौरान पुलिस ने रविवार की रात राजीव के घर पर तीसरी मंजिल पर बाथरूम से बच्ची का शव बरामद किया था। पुलिस इस मामले में आरोपित तीरथ राम निवासी अलीगंज, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर चुकी है। चूंकि घटना को लेकर शहर में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार और सोमवार को भीड़ ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ कर बाइक में आग भी लगा दी थी। कई बार जाम भी लगाया चुका है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बच्ची के घर आकर कार्रवाई का भरोसा दिलाना पड़ा। बहरहाल, लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच पुलिस ने बुधवार को राजीव की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी ले लिया। राजीव के करीबियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने उसके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस की चार टीमें हरिद्वार से बाहर राजीव की तलाश कर रही हैं। लोकल स्तर पर भी पड़ताल कर राजीव का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment