हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में मंगलवार को ज्यादातर बाजार खुले रहे। वहीं कुछ दुकानदारों में बन्द के समर्थन में दोपहर तक दुकानें बन्द रखी। वहीं, क्षेत्र में खनन से जुड़े लगभग 500 से ज्यादा वाहन मालिकों ने काम बंद रखा और किसान आंदोलन का समर्थन किया। जिसके चलते कोटावाली नदी सहित रवासन नदी के चारों खनन गेटों पर एक भी वाहन दिखाई नहीं दिया। किसान गुरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, हीमत सिंह, जसविंदर सिंह आदि ने बताया कि हम लोगों का मुख्य पेशा कृषि है खनन तो अतिरिक्त काम है। इस कारण हम किसानों के समर्थन में है। वहीं स्थानीय किसान और कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने कार्यकर्ताओं के साथ गैंडीखाता और लालढांग क्षेत्र में रैली निकाल व्यापारियों से किसानों के हित में भारत बन्द का समर्थन करने का आह्वान करते हुए जन सम्पर्क किया। क्षेत्रीय किसानों ने गैंडीखाता बस स्टैंड पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment