हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त ऋषिकुल काॅलोनी में नाबालिग बच्ची के अपहरण,दुराचार व हत्या के मामले में दूसरे आरोपी एक लाख के इनामी राजीव यादव के छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्रतार कर जेल दिया। आरोप है कि आरोपी राजीव का भाई अपने भाई के बचाव का रास्ता ढंूढने के लिए यहा पहुचा था। ज्ञात रहे कि इस मामले में मुख्य आरोपी रामतीर्थ को घटना के दिन ही पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ओर दूसरे आरोपी की तलाश सुरू कर दी थी। मामले में फरार दूसरे आरोपी राजीव की तलाश जारी है।पुलिस की आठ से अधिक टीमें तलाश कर रही है। राजीव के खिलाफ सरकार की ओर से एक लाख का इनाम पहले ही घोषित किया गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दूसरे आरोपी राजीव पुत्र प्रभुदयाल का सगा छोटा भाई आज अपने आरोपी भाई को बचाने व फरार होने मैं मदद करने की नियत से उसके लिए पैसों व अन्य संसाधनों का इंतजाम करने के लिए हरिद्वार की तरफ आ रहा है। सहायक नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम रोडवेज बस अड्डे से आरोपी राजीव के छोटे भाई गौरव उर्फ गंभीर यादव पुत्र श्री प्रभु दयाल निवासी 127। न्यू हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया। इस को आरोपी राजीव जो कि फरार चल रहा है को संश्रय देने के अपराध में धारा 212 आईपीसी सपठित धारा 302 201 363 366 376 व पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अब से हुई पूछताछ में आरोपी राजीव के संभावित स्थानों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। आरोपी राजीव के छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में 40 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम अन्य राज्यों के विभिन्न जनपदों में तलाश में लगी है। दूसरी ओर पूछताछ में आरोपी राजीव के संभावित स्थानों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं आरोपी राजीव के छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस घटना में फरार हुए आरोपी को सनश्रय देने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment