हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में कुंभ मेले के स्थायी निर्माण कार्यो का श्रीगणेश अखाड़े के संतों ने नारियल फोड़कर व पूजा अर्चना कर किया। इस दौेरान कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि अखाड़ों की परंपरा से ही कंुभ मेले की पहचान है। कंुभ मेले में देश विदेश लाखों श्रद्धालु भक्त संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अखाड़ों में आते हैं। आदि अनादि काल से संत महापुरूषों द्वारा अखाड़ों, मठ, मंदिरों से सनातन संस्कृति की पंरपरांओं का संचालन किया जा रहा है। युवा संतों को सनातन परंपरांओं का निर्वहन कराने में अखाड़ों के वरिष्ठ संत महापुरूषों द्वारा प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता को लेकर बार बार अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। कुंभ निर्माण कार्य मठ मंदिरों पौराणिक सिद्ध पीठों मंशा देवी, चण्डी देवी के अलावा गंगा घाटों पर भी संचालित हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कुंभ मेला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कनखल क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया जाना चाहिए। कुंभ मेला सकुशल संपन्न हो। इसको लेकर अधिकारी तत्परता से जुट जाएं। भारतीय संस्कृति का दर्शन कुंभ मेले में सनातन प्रेमियों को देखने को मिलेगा। इस दौरान महंत अमनदीप सिंह, महंत खेमसिंह, संत रामस्वरूप सिंह, संत सुखमन सिंह, संत तलविन्दर सिंह, संत जसकरण सिंह, संत विष्णु सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment