हरिद्वार। हरिसेवा आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर हरिचेतनानन्द महाराज से मिलने पहुँचे योग गुरु बाबा रामदेव ने आश्रम पहुचकर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों की तप स्थली है और रहेगी। महामंडलेश्वर हरिचेतनानन्द महाराज संत महात्माओं की परंपरा को बढ़ाने में अग्रसर हैं। वे लोगों को गो गंगा गीता के प्रति जागरूक कर भारत की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की और आकर्षित कर सनातन धर्म का संरक्षण संवर्धन करने में जुटे हुए हैं। महामंडलेश्वर हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत ही नहीं अपितु विश्व में योग और आयुर्वेद के माध्यम से भारत के ऋषि-मुनियों और संतों का नाम ऊंचा किया है। बाबा रामदेव ने भारत को योग मे एक अलग पहचान दिलाने का काम भी किया है। बाबा रामदेव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की सोच को योग व आयुर्वेद के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने लाखों लोगों को स्वदेशी, योग और आयुर्वेद के माध्यम से रोजगार देकर बेरोजगारी से निकाल कर आत्मनिर्भर बनाया है। बाबा रामदेव ऋषि मुनियों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश का नाम रोशन कर रहे है। कुम्भ समय और परिस्थिति पर निर्भर करता है। इस मौके पर महंत केशवानंद भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment