हरिद्वार। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवाइयां न बेचने की हिदायत दी है। चेतावनी दी कि यदि कोई मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई या नशे के कैप्सूल बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर में शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने धनपुरा, फेरुपुर, शाहपुर, बादशाहपुर, रानीमाजरा, सुल्तानपुर, कुन्हारी, पदार्था, घिस्सुपुरा, जसद्दरपुर, बहादरपुर जट सहित दर्जनों गांव के मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जो मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के मेडिकल संचालित कर रहे हैं वह अपने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दें। चिकित्सकों के पर्चे पर ही दवाइयां बेचें। नशे के सम्बंधित कोई भी दवाई अपने मेडिकल पर न रखें। बैठक में मेडिकल स्टोर संचालकों में महिपाल सैनी, अरशद अली, साजिद हसन, मुकेश कुमार, सतीश, सुशील, अमजद, परवेज, नसरूदीन, रिसालत, नवाब अली, अयुब हसन, शुभम सैनी आदि शामिल रहे। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया मेडिकल संचालकों के खिलाफ लगातार मिल रही हैँ। बैठक में मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है। यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment