हरिद्वार। कृषि कानूनों के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय का घेराव किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि सरकार किराये के ट्रैक्टरों के सहारे हरिद्वार में कृषि कानून के समर्थन में रैली निकालकर नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा खुद शहर में रैली निकाल रही है और विपक्ष को विरोध करने से भी रोक रही है। बालियान ने कहा कि सुबह से ही कांग्रेस के अलग-अलग जगह से कार्यकर्ताओं को रोका गया। वहीं कई लोगों को धमकाया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन और कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि हम सरकार की तानाशाही से डरने वाले नहीं है और हर कीमत पर किसानों के साथ खडे हैं। विशाल राठौर और अमित बिट्टू ने कहा कि सरकार अपने विरोध से बौखला गयी है और अब पुलिस के सहारे विरोध को कुचलने का प्रयास कर रही परंतु अब युवा जाग चुका है इनसे डरने वाला नहीं है। अनिल भास्कर ने कहा की किसानों के आंदोलन को बदनाम करके सरकार ने अन्नदाता का अपमान किया है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। घेराव करने वालों में लक्की महाजन, केश खुराना, वसीम सलमानी, सुमित त्यागी, सुमित भाटिया, मोहित चैधरी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment