हरिद्वार। शिवमूर्ति व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से भेंट कर मुरादाबाद मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन के गेट नं.1 व 2 को बंद किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार की जब से स्थापना हुई तभी से स्थापित गेट नंबर 1 व गेट नंबर 2 जो कि प्रवेश और निकास द्वार के रूप में संचालित किए जाते थे जो कि वर्तमान में भी संचालित किए जा रहे हैं। उनको बंद करने का प्रयास ना किया जाए। अन्यथा रेल प्रशासन के विरुद्ध व्यापारी जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। विदित हो कि ज्ञापन देने से 1 दिन पूर्व शहर में शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, सुभाष चंद अध्यक्ष शिवमूर्ति व्यापार मंडल, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज एवं विक्की आडवाणी सहित शिव व्यापार मंडल के व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे हरिद्वार से इस विषय पर वार्ता की गई थी उसी के अनुरूप एक ज्ञापन प्रेषित कर मण्डल प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद को अवगत कराया गया है। इस संदर्भ में शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा ने कहा कि लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से स्थापित गेटों को अगर रेल प्रशासन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए बंद करता है, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और जन आंदोलन करके रेल प्रशासन को जगाने की कोशिश करेंगे।ं रेल प्रशासन को बाध्य किया जाएगा कि प्रवेश और निकासी गेटों को पूर्ण रूप से संचालित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेंद्र प्रसाद भट्ट, विनय दुआ, शिव व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जॉनी अरोड़ा, वरिष्ठ व्यापारी रमेश लूथरा, नीरज मनचंदा, योगराज अरोरा, सुनील तनेजा, बिन्नी डूडेजा, रमेश अरोड़ा, पंकज अहूजा, हिमांशु गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अजय कुमार, निखिल कुमार, बबली, विकास कंडवाल, अनिल कुमार अरोड़ा, नीरज जैन, सुरेंद्र तनेजा, राजू अरोड़ा, दीपक दुआ, मुकेश मनोचा एवं मायापुर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित महामंत्री सुनील कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment