हरिद्वार। शांतिकुंज का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार का शुक्रवार को विधिवत् शुभारंभ हो गया। इस अभियान को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए शांतिकुंज से 18 टोलियां रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने प्रवृज्या पर जाने वाली टोली के सभी सदस्यों का मंगल तिलक कर विदाई दी। एक टोली में पांच सदस्य शामिल हैं। राष्ट्रव्यापी इस अभियान में देशभर के लिए निकलने वाली टोलियों को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या, शैलदीदी एवं व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।टोली को विदाई देते हुए डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि हरिद्वार में महाकुंभ और शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष दोनों एक साथ हैं। कोरोना संक्रमण के कारण कई श्रद्धालु इस वर्ष हरिद्वार नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन श्रद्धालुओं-परिजनों तक ये टोलियां गंगाजली एवं प्रेरणाप्रद युग साहित्य पहुंचाने का कार्य करेगी। टोलियों के अलावा हमारे क्षेत्रीय परिजन भी इस कार्य में सहयोग करेंगे। शैलदीदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अनेकानेक लोग हरिद्वार नहीं आ पाएंगे। ऐसी स्थिति में गंगाजली और युग साहित्य का प्रसाद लेकर उनकी श्रद्धा भावना को पोषित करने के उद्देश्य से हमारे परिजन उनके द्वार पहुंचेंगे। भारतीय संस्कृति में श्रद्धा का महत्त्वपूर्ण स्थान है। इससे पूर्व ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार के अंतर्गत शांतिकुंज द्वारा गंगा कलश शोभायात्रा का आयोजन भगीरथी बिंदु से प्रारंभ हुई। शंख, मंजिरा घंटी आदि भारतीय प्राचीन वाद्ययंत्र एवं बैण्ड के साथ निकली यह रैली सप्त सरोवर मार्ग होते हुए शांतिकुंज पहुंची। शोभायात्रा की प्रथम पंक्ति में 24 कन्याएं चल रहीं थी, तो वहीं द्वितीय पंक्ति में शांतिकुंज की पीतवस्त्रधारी 251 बहनें गंगा संरक्षण एवं महाकुंभ संकल्पों के बीच सिर पर कलश और गंगाजली लेकर देशभर में गंगा और गायत्री के विचारों को पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर देसंविवि प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह संक्रमण काल है। इस काल में लोगों में आस्था एवं श्रद्धा को पोषित करने के उद्देश्य से ‘आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार एक महत्वाकांक्षी अभियान चलाया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment