हरिद्वार: कनखल में शराब कारोबारी के मैनेजर को गोली मारकर 22 लाख रुपये लूटने की घटना का कोटद्वार में पर्दाफाश हो गया। बदमाशों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने सिडकुल में काम करने वाले अंकित पुंडीर के कहने पर लूट को अंजाम दिया था। हरिद्वार की पुलिस अब कोटद्वार से बदमाशों को बी वारंट पर लाने और फरार अंकित की तलाश में जुट गई है 1 कनखल में बीते सितंबर माह में शराब कारोबारी सागर जायसवाल के मैनेजर गयापाल को तीन बदमाशों ने गोली मारकर 22 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इस बीच कोटद्वार के सिताबपुर तल्ला में कुछ बदमाशों ने एक डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों की आखिरी लोकेशन भी हरिद्वार में उस जगह पाई गई, जहां कनखल में 22 लाख की लूट के बाद बदमाशों को आखिरी बार देखा गया था। इससे यह संभावना बलवती हो गई कि कनखल और कोटद्वार में हुई लूट व डकैती में एक ही गिरोह का हाथ है। तभी कनखल थाने के उपनिरीक्षक चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल पंकज शर्मा, गोपी पुनिया व हेमंत की टीम बदमाशों की तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। टीम ने कई दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेरा डाले रखा। वहीं, कोटद्वार पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुटी थी। आखिरकार बदमाश कोटद्वार की पुलिस व एसओजी की गिरफ्त में आ गए। इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट ने कोटद्वार पहुंचकर बदमाशों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि कनखल व कोटद्वार की घटना का मास्टरमाइंड अंकित हरिद्वार में सिडकुल की कंपनी में काम करता है। वह बहादराबाद क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। उसने ही कनखल में शराब कारोबारी के कर्मचारियों की रैकी कर 22 लाख की लूट का जाल बुना था। उसके साथ वारदात में दो साथी शामिल थे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कोटद्वार में गिरफ्तार हुए बदमाशों को बी वारंट पर हरिद्वार लाकर पूछताछ की जाएगी। फरार मास्टरमाइंड अंकित पुंडीर की तलाश जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment