हरिद्वार। ट्रक लूट के मामले में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पन्द्रह सौ रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। सिडकुल थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि दिसंबर 2019 में चार बदमाशों ने पानीपत हरियाणा निवासी विनोद कुमार का माल से लदा ट्रक लूटकर फरार हो गया था। इस संबंध में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिन पर एसएसपी द्वारा ईनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी पुलिस टीम ने फरार चल रहे नासिर निवासी ग्राम सिखेड़ा थाना पिलखुआ हापुड़ उ.प्र. को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष एलएस बुटोला के अलावा एसआई सम्पूर्णानन्द जुयाल, कांस्टेबल बलवन्त व रविन्द्र शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment