हरिद्वार। गोकुलधाम वेलफेयर सोसायटी के निवासियों ने कालोनी में बिना अनुमति के लगाए जा रहे मोबाईल टावर को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और निरीक्षण कर जानकारी जुटायी। सोसायटी के अध्यक्ष देशराज पैन्यूली ने बताया कि कालोनी में एक मकान की छत पर बिना किसी अनुमति के मोबाईल टावर लगाया जा रहा है। कालोनी के समीप ही स्कूल भी स्थित हैं। मोबाईल टावर से होने वाले रेडिएशन से कालोनीवासियों के साथ स्कूल के छात्र भी प्रभावित होंगे। जबकि नियमानुसार रिहाईशी क्षेत्रों में मोबाईल टावर नहीं लगाए जा सकते हैं। इस संबंध में जिला अधिकारी, एसएसपी के साथ ट्राई को भी शिकायत की गयी है। इसके बावजूद टावर का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि यदि मोबाईल टावर को नहीं हटाया गया तो कालोनीवासी आंदोलन करने को विवश होंगे। धरना देने वालों में अमर सिंह, अरूण कुमार, यशवंत भण्डारी, अवनीश कुमार चैधरी, रमन, दीपक कुमार, संत राजसिंह, राजीव चैधरी, महेश, नाथीराम, मुंदरीलाल, पूनम, कृष्णा, जयराम, महेश, कपिल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment