हरिद्वार। महारत्न संस्थान भेल ने हर वर्ष की भांति अपना वार्षिक पर्व ‘बीएचईएल दिवस’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने हीप एवं सीएफएफपी दोनों ही इकाईयों के मुख्य प्रशासनिक भवन प्रांगण में भेल ध्वज फहराया तथा उपस्थित भेल कर्मियों को निष्ठापूर्वक समर्पित सेवा हेतु “भेल प्रतिज्ञा” दिलायी। अभिप्रेरणा के प्रतीक भेल गीत के प्रसारण के बाद संजय गुलाटी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भेल दिवस तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि हमें नए साल को अपनी कम्पनी के लिए “उपलब्धियों का वर्ष” बनाना है । श्री गुलाटी ने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ बीएचईएल को भी मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आज जो प्रतिज्ञा हमने ली है, उसके निहित संदेश को आत्मसात करें और उसका अपने जीवन एवं कार्यक्षेत्र में पालन करें । उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों सहित बीएचईएल अधिकारी, कर्मचारी,श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment