हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर स्थित भूमिगत परियोजना के लिए रखे गए लोहे के क्लैंप को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना 16 जनवरी की है, जब स्टोर के मैनेजर मुकेश कुमार गोयल पुत्र शिवकुमार गोयल निवासी रिसाल गार्डन रनहोला नागलोई दिल्ली ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके जगजीतपुर स्थित विध्याटेली लिक्स स्टोर से लोहे की क्लैंप चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बीती रात दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे के क्लैंप बरामद किये। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जया शर्मा पुत्र रमाशंकर निवासी द्वारिका विहार कनखल और ईशान पुत्र बल सिंह निवासी मित्र विहार कॉलोनी जगजीतपुर कनखल बताया है। आरोपियों ने चोरी की बात को कबूल किया है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पहले इसी कंपनी के साथ मजदूरी कर रहे थे। कंपनी अंडरग्राउंड बिजली डालने का काम कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment