हरिद्वार। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत भूपतवाला के वार्ड नं. 3 में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयासों से नगर निगम में सड़क के किनारे फड, ठेली, खोखा, पटरी पर व्यापार करने निम्न आय वर्ग के लघु व्यापारियों का पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत दस हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। शिव शक्ति आश्रम में आयोजित कैम्प का शुभारम्भ करते हुए नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता एवं वार्ड नं. 3 के पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने व सम्मान से व्यापार करने हेतु प्रयास किया जा रहा है जो लघु व्यापारी सड़क के किनारे ठेली, फड, खोखा लगाकर अपनी आजीविका कमाते हैं। इन्हें मुसीबत के समय ऊंची ब्याज दरों पर सेठ सहुकारांे से कर्जा लेना पड़ता था ऐसे लोगों को स्वावलम्बी बनाने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना ब्याज का ऋण मिल रहा है जिसकी अदायगी बहुत कम रुपये की किस्तों में होगी और ऋण वापस करने पर पुनः ऋण दिया जाएगा।शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से क्षेत्र के कमजोर वर्ग को ब्याजखोरी से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना निश्चित रूप से यह सामाजिक क्रांति है। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा ने कहा इस योजना से गरीब आदमी सूदखोरों के शोषण से बचेगा और छोटा गरीब व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनेगा। इस कैम्प को आयोजित करने में पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, संदीप गोस्वामी, अमित गुप्ता, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, भारत नंदा, नरेश पाल, गंगाराम पाल, रामदयाल यादव, राजेश, नाथीराम, सुनील सैनी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, अभिषेक पाण्डे, सचिन शर्मा, आदर्श पाण्डे, सुनील सैनी, नाथीराम प्रजापति, ओमकार प्रजापति, अमित राणा, इन्द्र कपूर आदि ने सहयोग प्रदान किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment