हरिद्वार। कुंभ मेला सफाई मजदूर समिति ने कुंभ मेला प्रशासन पर सफाई कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है। सफाई मजदूर नेताओं राजेंद्र चैटेला, अशोक तेश्वर, नरेश चनयाना, राजेश छाछर आदि का कहना है कि मेला सिर पर है। जिसमें एक मकर सक्रांति संपन्न भी हो चुका है। मकर सक्रांति पर लाखों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। किंतु हरिद्वार में इतनी भीड़ के बाद भी एक भी सफाई कर्मचारी को भर्ती नहीं किया गया। मकर सक्रांति के स्नान के बाद यात्रियों द्वारा छोड़े गए कूड़ा करकट को नगर निगम के कर्मचारियों से साफ कराया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। जबकि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों पर शहर पहले ही शहर के साठ वार्डो की सफाई की जिम्मेदारी है। श्रमिक नेताओं का कहना है कि हमेशा कुंभ मेला शुरू होने से पूर्व सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर एक जनवरी से मेला क्षेत्र में तैनाती कर दी जाती है। जिससे पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनी रहे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। मकर सक्रांति स्नान के बाद भारी मात्रा में कूड़ा करकट शहर में अभी भी पड़ा है। यदि शीघ्र ही मेला प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं की, तो शहर में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। यदि मेला प्रशासन का सफाई के प्रति ढुलमुल रवैया रहा तो कुंभ मेला समिति का प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिलकर समस्या के निराकरण हेतु वार्ता करेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment