हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र व गंगा घाटों पर गंगा जली, प्रसाद आदि बेचने वाले लघु व्यापारियों ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में घोषित चिन्हित वेंडिंग जोन में विस्थापित व्यवस्थित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में विष्णु घाट पुल से गऊघाट पुल तक मानव श्रृंखला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने मेला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से मांग की कि उन्हें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार गंगा घाटों पर स्वरोजगार करने की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कुंभ मेला प्रशासन द्वारा लघु व्यापारियों की आजीविका को संचालित करने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाकर लघु व्यापारियों को केंद्र व भारत सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही योजनाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लघु व्यापारियों को भी कुंभ मेला आयोजन की योजनाओं में सम्मिलित कर सामाजिक सुरक्षा के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित किया जाए। रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष कुमारी मंजू सिंह तोमर, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, महामंत्री दारा सिंह ने कहा के गंगा घाटों पर रोजगार करने वाले लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण रूप से संरक्षण ना दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि शीघ्र ही मेला प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए तो 20 जनवरी स्ट्रीट वेंडर्स डे पर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र पाल, दीपू मेहरा, मोहित रस्तोगी, अंकित ठाकुर, नरेश सैनी, हरि ओम, चंद्र प्रकाश सैनी, अशोक कुमार, जय सिंह बिष्ट, राधेश्याम, मंजू पाल, पूनम माखन, अनीता शर्मा, नीतू अग्निहोत्री, पुष्पा देवी, शांति देवी, गीता देवी, संतोष, कमलेश, पुष्पा दास, रीता चैहान, संगीता चैहान, छाया तिवारी, कमलेश आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment