हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे बूटा सिंह की अस्थियां सोमवार को विधिविधान के साथ गंगा में विसर्जित की गईं। कांग्रेसी और अन्य नेताओं ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बीती दो जनवरी को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह का दिल्ली में निधन हो गया था। सोमवार को उनके पुत्र सरबजोत सिंह, पुत्र वधु देवयानी सिंह, पुत्री गुरुकीर्ति कौर अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे। वीआईपी घाट पर उनके तीर्थ पुरोहित पंडित अंकित शर्मा ने कर्मकांड संपन्न कराया। इसके बाद उनके पुत्र और पुत्री ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, सुरेंद्र सैनी, राजेंद्र श्रमिक, मुन्ना मास्टर, सरदार गुरमीत सिंह, रमणीक सिंह, अजीत सिंह, तरुण व्यास, वीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, वीरेंद्र श्रमिक, अशोक तेश्वर, संदीप, राजेश ठाकुर, राजेंद्र चुटेला, जितेंद्र तेश्वर आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment