हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की छावनी पहुंचकर श्रीमहंत महेश्वरदास एवं कुंभ मेला प्रभारी मुखिया महंत दुर्गादास महाराज से कुंभ मेले को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान श्रीमहंत महेश्वरदास महाराज ने कहा कि अखाड़ा अपनी और से कुंभ मेले की तैयारियां जोरशोर से कर रहा है। लेकिन मेला प्रशासन का नाममात्र का सहयोग ही अखाड़ों को मिल पा रहा है। अखाड़ों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती, बिजली, पानी, सीवर आदि की व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा है। जिससे आश्रम अखाड़ों में कई तरह के व्यवधान आ रहे हैं। बैरागी कैंप से कनखल को जोड़ने वाले अस्थाई पुलों का निर्माण भी अभी तक नहीं हुआ है। जिससे कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। कुंभ मेला प्रभारी मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि कनखल के अधिकांश मार्गो पर अतिक्रमण व्याप्त है और सड़क की हालत भी खस्ताहाल है। ऐसा लगता ही नहीं कि कुंभ के आयोजन को लेकर मेला प्रशासन गंभीर है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन जल्द से जल्द अखाड़ों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ धर्मध्वजा के लिए लकड़ी उपलब्ध कराए और पेशवाई मार्गो को भी दुरूस्त किया जाए। जिससे समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो सकें। इस दौरान म.म.स्वामी संतोषानंद देव, महंत दामोदर दास, महंत निर्मलदास, महंत प्रेमदास, महंत दर्शनदास, महंत जयेंद्रमुनि आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment