हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर मकर सक्रांति स्नान पर श्रद्धालुओं के आगमन पर खुशी जताते हुए कुंभ मेला प्रसाशन से अगले स्नान पर्वो पर श्रद्धालुओ के आवागमन की ओर उचित व्यवस्था के साथ व्यापारियों को भी राहत देने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार चैपट होने के बाद मकर संक्रांति स्नान पहला मौका है जब व्यापारोयो को कुछ राहत महसूस हुई है। आगे भी इसी प्रकार ओर अधिक श्रद्धालुओ के आवागमन से व्यापार पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कुंभ मेला प्रसाशन आगामी स्नानो पर बैरियरों, चैक पोस्टों पर सुलभ व्यवस्थाएं बनाकर व्यापारियों को राहत दे। जिससे व्यापारी मंदी की मार से उबर सके और कोरोना काल में चैपट हुए व्यासपार की कुछ भरपाई हो सके। जिसके लिए महानगर व्यापार मंडल प्रसाशन को हर सम्भव सहयोग करेगा। मांग करने वालो में सुनील मनोचा, खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, मुकेश अग्रवाल, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, दीपक राणा, धर्मपाल सिंह, सोनू चैधरी, मयंक गर्ग, राजेश शर्मा, रवि भाटिया, एसएन तिवारी, गणेश शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, संजय तनेजा, विनोद कुमार, भूदेव शर्मा, रवि कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment