हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल ने मकर संक्रांति स्नान पर कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर यात्रा निकालकर शाही स्नान करने वाले व्यापारियों पर मुकद्मा दर्ज करने का विरोध किया है। व्यापारियों पर मुकद्मा दर्ज किए जाने विरोध कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान सेवादल दल कार्यकर्ताओं ने मांग की कि यदि एक महीने के अंदर व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो नगर कोतवाली और देहरादून स्थित गांधी पार्क में धरना दिया जाएगा। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज करना पूरी तरह गलत है। शांतिूपर्ण तरीके से सिरकार कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर व्यापारियों ने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटते हैं, साधु संतों की शोभायात्रा भी निकलती हैं और भी कई बड़े कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किए गए। लेकिन उन पर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। सरकार व प्रशासन को बताना चाहिए कि व्यापारियों की मांग से क्या परेशानी है। रस्तोगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार व्यापारियों पर दर्ज किगए मुकदमों को 30 दिन के अंदर वापस नहीं लेती है,तो कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता हरिद्वार कोतवाली के बाहर धरना देंगे। साथ ही देहरादून के गांधी पार्क में भी धरना देकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे। कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के व्यापारियों के साथ है। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर, आर्यन राठौर, आशीष शर्मा, मनोज, महेंद्र, नीलम शर्मा, ओमप्रकाश, राशिद सलमानी, मोहन आदि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment