हरिद्वार। मकर संक्रांति के स्नान पर शाही यात्रा निकालने वाले व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज होने का विरोध तेज होता जा रहा है। कांग्रेस सेवादल के बाद अब आम आदमी पार्टी भी इसके विरोध में उतर आई है। हरिद्वार में आदमी आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रैसवार्ता कर व्यापारियों पर मुकदमें दर्ज करने की निंदा की और सरकार से मांग की है कि व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव मनोज द्विवेदी ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर कुम्भ मेले को टालना चाहती है। लेकिन जब व्यापारी कुम्भ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग करते हैं तो उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते है। हरिद्वार में बीजपी के या कांग्रेस या फिर अन्य कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था खराब नही होती। लेकिन आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते है। आम आदमी पार्टी शासन प्रशासन के इस कृत्य की घोर निंदा करती है। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा कि हरिद्वार में अनियोजित तरीके से कुम्भ कार्य किये जा रहे है। चैराहों पर सौन्दर्यकरण के नाम पर साधु संतों और उनकी परंपराओं का अपमान किया जा रहा है। आप नेता नवीन कौशिक ने कुम्भ मेला कार्यो में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर कुम्भ मेले को टाल रही है। उन्होंने राज्य सरकार से व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों के हित के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। यदि जल्द ही दर्ज मुकदमे वापस नही हुए तो आप कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment