हरिद्वार। रेलवे प्रशासन द्वारा पुराने गेट को बंद कर बनाई जा रही दीवार का मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध किया। मौके पर आईजी मेला संजय गुंज्याल भी पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर कार्य को रुकवाया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि आईजी मेला संजय गुंज्याल से दीवार के संदर्भ में वार्ता की गई। जिसके बाद उन्होंने काम रुकवाया और आश्वासन दिया कि जैसा जनता चाहेगी वैसा कार्य होगा। उन्होंने रेलवे प्रशासन को भी गेट नहीं बनाने और थोड़ा रास्ता छोड़ने को कहा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि आईजी मेला संजय गुंज्याल ने पूरी बात को समझा और सही निर्णय लिया। गेट बंद होने से आसपास के सैकड़ों व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। सभी व्यापारी आईजी मेला का आभार जताते हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, सुनील कुमार, सुमित भाटिया, नीलम शर्मा, सुरेंद्र सैनी, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, अमित राजपूत, विकास चंद्रा, दीपाली त्यागी आदि शामिल थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment