हरिद्वार। एक ओर जहां कुम्भ मेला के दृष्टिगत पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकने सहित विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है। वही पुलिस के दावों के बीच हर की पैड़ी के निकट भी शराब का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। बुधवार को कुंभ मेला 2021 के मेला अधिकारी दीपक रावत ने अवैध शराब पर छापेमारी करते हुए 160 देसी शराब के पव्वो के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। चिन्तनीय बात यह है कि अवैध शराब हर की पैड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण कक्ष के पास धड़ल्ले से बेची जा रही थी, जिसकी लगातार मेला अधिकारी को शिकायत मिल रही थी। बताया जा रहा है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद बुधवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने छापेमारी करते हुए मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक व्यक्ति को 160 अवैध देसी शराब के पव्वो के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। दीपक रावत ने बताया कि समय-समय पर सत्यापन पुलिस को करते रहना चाहिए। मेलाधिकारी ने कहा है कि मामले को लेकर एसएसपी को पत्र लिखकर निरंतर चैेकिंग के साथ लोगों का सत्यापन करने को कहाँ जाएगा,
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment