हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक विगत 01 जनवरी को टिबड़ी निवासी 15 वर्षीय नितिन मोबाइल लेकर हिल बाईपास मार्ग के हनुमान मंदिर के पास साइकिल से जा रहा था। आरोप है कि स्कूटी सवार दो युवक वहां आ धमके और नाबालिग के हाथ से फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने नाबालिग की बहन ललिता पुत्री दिनेश निवासी टिबड़ी रानीपुर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को सुराग मिला। रविवार को पुराना औद्योगिक चैकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपी को भगत सिंह चैक और रानीपुर मोड़ के बीच से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जितिन जोशी पुत्र जितेंद्र जोशी और अमन पुत्र प्रमोद कुमार निवासीगण विवेक विहार रानीपुर मोड़ ज्वालापुर बताया है। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment