हरिद्वार। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ‘रजत जयन्ती वर्ष’ के अवसर पर सेवा मिशन द्वारा संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय में ‘एम्स ऋषिकेश व सीमा डेन्टल काॅलेज ऋषिकेश’ के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा पार्षद अनिरूद्ध भाटी, एम्स के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी धर एवं सीमा डेन्टल काॅलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. वरूण, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अमित अग्रवाल, मिशन के सहसंयोजक गगन यादव, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के चिकित्सा प्रभारी अर्पित मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सेवाकुंज प्रभारी विश्वास शर्मा ने किया। शिविर में चण्डीघाट क्षेत्र के लगभग 165 मरीजों ने अपनी चिकित्सा जाँच करवाई। शिविर में अधिकांश ऐसे भी मरीज थे जो ऋषिकेष जा कर चिकित्सा कराने में असमर्थ थे तथा सभी ने कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया। इस दौरान सभी मरीजों को मास्क व सेनीटाइजर का वितरण भी किया गया। एम्स मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी धर ने सभी मरीजों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताये। डाॅ. वरूण ने बताया कि शिविर में अधिकतम मरीज दाँत, जबड़े की सूजन व कान के इन्फेक्शन से पीड़ित थे, जिन्हें जाँच के उपरान्त निःशुल्क दवाई प्रदान की गई । कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों वरिष्ठ चिकित्सको के साथ उनके सहयोगी के रूप में डाॅ. शिवानी नायक सीमा डेन्टल, व डाॅ. मयंक, चंचल एम्स, ऋषिकेश, उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल सहित सेवाकुंज के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment