हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली व प्रदेश सचिव एडवोकेट राव फरमान अली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार आए उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को फूलमालाएं पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। राव आफाक अली ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के दौरे से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश व उत्साह का संचार हुआ है। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, युवा सभी वर्ग परेशान हैं। कुंभ मेला शुरू होने वाला है लेकिन मेले को लेकर किसी भी प्रकार की तैयारियां धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं। कार्यकर्ता गुटबाजी से दूर रहकर जनता को भाजपा सरकार से निजात दिलाने के लिए संघर्ष करें। राव आफाक अली ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिक कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। प्रदेश सचिव राव फरमान अली ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है। प्रदेश की जनता का प्रत्येक वर्ग सरकार से परेशान है। उद्योंगपति के हित पूरे करने के लिए केंद्र सरकार किसानों पर जबरन कानून थोप रही है। स्वागत करने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष राजवीर चैहान, रविश भटीजा, ओपी चैहान, आकाश भाटी, बुला चैधरी, नत्थू सिंह, दिलशाद खान, रिजवान साबरी, अमन कुमार, निजाम पठान, राव शाहबाज अली, राव हामिद, फैजान, तनवीर कुरैशी, आबाद अल्वी, राव काशिफ, दिनेश, नमन अग्रवाल, राव साहिल आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment