हरिद्वार। आश्रम के निर्माण कार्य में पार्टनरशिप देने के नाम पर ज्वालापुर निवासी एक ठेकेदार ने महिला अकाउंटेंट के साथ दो लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मैथाली एंक्लेव सीतापुर ज्वालापुर निवासी मंजू ने शिकायत देकर बताया कि वह पेशे से अकाउंटेंट है। उसकी मुलाकात कुछ समय पहले ठेकेदार इस्लाम अंसारी निवासी हज्जाबान ज्वालापुर हरिद्वार से हुई थी। इस्लाम अंसारी ने एक आश्रम के निर्माण कार्य के लिए अकाउंटेंट को कागजात दिखाए थे। ठेकेदार इस्लाम अंसारी ठेकेदार ने अपनी फर्म का एक लेटरपैड दिखाया। जिसमें 10 सितंबर वर्ष 2020 को आश्रम के महाराज और इस्लाम अंसारी के मध्य हुए एग्रीमेंट हुआ था। आरोप है कि ठेकेदार ने महिला अकाउंटेंट को साझेदारी कर आश्रम का निर्माण की बात कही। ठेकेदार ने महिला को बताया कि महाराज ने उसे कहा कि निर्माण का कार्य तुम्हें तभी दूंगा जब तुम मुझे इस नींव का कार्य पूरा अपने पैसे से कराकर दोगे। ईंट, बजरी, रेत के लिए महिला से ठेकेदार ने दो लाख रुपये की नगदी ले ली। जब काफी समय से निर्माण शुरू नहीं हुआ तो महिला ने आश्रम के महाराज से मुलाकात की। महाराज ने कहा कि अभी वह निर्माण शुरू नहीं करा रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार ने धोखाधड़ी कर महिला के दो लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने महिला की शिकातय पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment