हरिद्वार। कुम्भ मेला भले ही विधिवत शुरू नही हुआ हो,लेकिन अगामी 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रान्ति को लेकर मेला पुलिस ने तैयारियाॅ शुरू कर दी है। मेला एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने स्नान पर्व को लेकर मेला नियंत्रण भवन के सभागार में पुलिस के सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान एसएसपी जन्मजेय खण्डूरी ने सभी सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स से आगामी मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उनके क्षेत्र में लगने वाले पुलिसबल और ड्यूटी पॉइंट्स के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। एसएसपी कुम्भ द्वारा सेक्टरवार आंकलित किये गए ड्यूटी पॉइंट्स और लगने वाले पुलिस बल की समीक्षा प्रारंभ की गई और सम्बंधित को तत्समय ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ड्यूटी पॉइंट्स की समीक्षा के उपरांत एसएसपी कुम्भ द्वारा उपस्थित सेक्टर प्रभारियों से कुम्भ मेला यातायात प्लान पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए कि यातायात प्लान इस प्रकार का हो कि पैदल एवं वाहन यातायात के आने व जाने के मार्ग अलग-अलग रहे और अधिकांश जगहों पर यथासंभव एकल मार्ग व्यवस्था बन जाये। गोष्ठी के दौरान पुलिस ड्यूटी एवं यातायात व्यवस्था के सम्बंध में हुए विचार-विमर्श और प्राप्त सुझावों का मसौदा तैयार कर अंतिम रूप देने के लिये शीघ्र पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में कुम्भ मेला अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, सीओ यातायात मेला प्रकाश देवली, सीओ बीरेंद्र प्रशाद डबराल,धन सिंह तोमर, अनिल मनराल, अनुज कुमार, सुश्री वंदना वर्मा, तपेश कुमार, आशीष भारद्वाज तथा राजीव टम्टा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment