हरिद्वार। वर्ष 2021 गायत्री तीर्थ शांतिकुंज का स्वर्ण जयंती वर्ष है। वर्षभर गायत्री परिवार द्वारा देश-विदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। इन दिनों प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है। इस निमित्त दो दिवसीय टोलियों में जाने वाले प्रतिभागियों का बोध सत्र मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी, व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, शक्तिपीठ संगठन प्रकोष्ठ के समन्वयक केदार प्रसाद दुबे सहित कई विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार का कार्यक्रम व्यक्ति को अन्धविश्वास, मूढ़मान्यता, भाग्यवाद आदि से उठकर कर्मवादी बनने की प्रेरणा देता है। शैलदीदी ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में भी अनेक भाई-बहिन गंगा दर्शन, स्नान के लिए पहुंच नहीं पायेंगे। ऐसे परिवारों, घरों तक भी गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता महाकुंभ व गायत्री तीर्थ का संदेश से लेकर जायेगा। व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार विषय पर जानकारी दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment