हरिद्वार। व्यापारियों पर मुकद्मे दर्ज किए जाने के विरोध में मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। रवि कश्यप व अनिल भास्कर ने कहा कि हरिद्वार प्रशासन सरकार के दबाव में व्यापारियों एवं आम जनता का उत्पीड़न कर रहा है। सामूहिक रूप से स्नान करने या अपनी बात रखने की आजादी भी सरकार आम आदमी से छीनना चाहती है। व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकद्मे यदि जल्द से जल्द वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदेश सचिव गार्गी राय, नीलम पंडित व आशीष शर्मा ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर शहर में एक ही समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। लेकिन प्रशासन ने उनका कोई संज्ञान नहीं लिया। लेकिन लाॅकडाउन में सरकार का सहयोग करने वाले व्यापारियों पर मुकद्मे दर्ज कर दिए गए। रविश भाटीजा व रवि बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपनी छवि के अनुकूल कार्य कर रही है। सरकार अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहती है। यदि कोई व्यक्ति किसी समस्या के लिए आवाज उठाने जाता है तो उसको दबाने के लिए मुकदमे किए जाते हैं। यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो विधानसभा चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना होगा। प्रदर्शन करने वालों में हरद्वारी लाल, नितिन तेश्वर,विकास चंद्र, कैश खुराना, नासिर गोड़, नीतू बिष्ट, ओम प्रकाश, तुषार कपिल, दीपक कोरी, कारण सिंह राणा, कन्हैया चंचल, प्रवीण बाल्मीकि, आकाश भाटी, आशीष भारद्वाज, प्रकाश भट्ट, ओम पहलवान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment