हरिद्वार। मेला अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर ध्यान देते हुए सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरे करने के निर्देश दिए। हैं। मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में आयोजित बैठक के दौरान कुम्भ कार्यों की समीक्षा करते हुए मेला अधिकारी दीपक रावत ने विद्युत विभाग, नगर निगम, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कुम्भ से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देते हुये पूरे करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह, उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, एमएनए जय भारत सिंह, डिप्टी कलक्टर प्रेमलाल, अधीक्षण अभियन्त, तकनीकी प्रकोष्ठ कुम्भ मेला हरीश पांगती आदि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment